नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार, 21 सितंबर को भारत के हाथों सुपर-4 में हार का सामना करना पड़ा। यह हार उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। दरअसल, बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया था, वह भी अब फाइनल की रेस में है। पाकिस्तान को अपने बचे दो मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने है। अगर उन्हें इनमें से एक भी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उनका सफर वहीं समाप्त हो जाएगा। एशिया कप 2025 फाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा। इसके बाद भी मामला नेट रन रेट पर जाकर अटक सकता है। यह भी पढ़ें- 'फाइटर जेट' का जेस्चर कर बुरा फंसे हारिस रऊफ; फैंस ने दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की याद दूसरी ओर बांग्लादेश ने सुप...