नई दिल्ली, मार्च 10 -- जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने जा रहे लिबरल पार्टी के नए नेता मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही एक बार फिर भारत और कनाडा के बीच तल्ख हुए रिश्तों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में ट्रूडो की तरफ से भारत सरकार पर सवालिया निशान लगाने के बाद रिश्तों में तनाव आ गया था। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कार्नी की एंट्री कनाडा और भारत के रिश्तों के लिहाज से अहम साबित हो सकती है।भारत के बारे में क्या हैं विचार लिबरल नेता के चुनाव से पहले ही कार्नी ने संकेत दिए थे कि अगर वह चुने जाते हैं, तो भारत के साथ कारोबारी रिश्ते बेहतर करेंगे। कैलगरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, 'कनाडा समान विचारधारा वाले देशों के साथ व्यापारिक र...