नई दिल्ली, जून 2 -- आर्थिक और सैन्य मोर्चे पर मार झेल रहे पाकिस्तान के लिए एक नई मुसीबत आ गई है। पाक अधिकृत कश्मीर के हिस्से गिलगित बाल्टिलस्तान में 2025 में पोलिया का पहला मामला सामने आया है। इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन प्रयोगशाला ने बाल्टिस्तान इलाके में वाइल्ड पोलियो वायरस की पुष्टि की है। गिलगित के स्वास्थ्य सचिव आसिफुल्ला खान ने कहा कि जिले के तांगिर इलाके में 23 महीने के एक बच्चे में पोलियो वायरल मिला है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चा कैसे संक्रमित हुआ। पाकिस्तान में चल रहे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभी तक कुल दस मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन यह गिलगित इलाके में वाइल्ड पोलियो वायरस का पहला मामला है। इस मामले के सामने आने से पहले गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया ज...