नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Deutsche Bank News: जर्मनी की बड़ी वित्तीय संस्था ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) अपने भारतीय रिटेल बैंकिंग कारोबार को बेचने की तैयारी कर रही है। रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से बताया कि ड्यूश बैंक अपनी भारतीय खुदरा बैंकिंग परिसंपत्तियों की बिक्री की संभावना तलाश रहा है और इसके लिए देशी और विदेशी बैंकों से बोलियां आमंत्रित की हैं। यह कदम उन विदेशी बैंकों की कतार में है जो भारत में अपना निवेश घटाने पर विचार कर रहे हैं।क्या है डिटेल मार्च 2025 में ड्यूश बैंक के सीईओ क्रिश्चियन सेविंग ने ऐलान किया था कि रिटेल बैंकिंग बिजनेस में लगभग 2,000 कर्मचारियों की कटौती की जाएगी और बड़ी संख्या में शाखाएं भी बंद होंगी। बैंक का मानना है कि इस कदम से संचालन लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।भारत में कितना बड़ा है कारोबार बता दें कि भारत में...