नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- एशिया कप 2025 में अभी तक कोई 'दांतों तले चने चबाने' जैसा मैच नहीं हुआ है, मगर IND vs PAK मैच में जो हुआ उसने इस टूर्नामेंट को आकर्षण का केंद्र बना दिया है। 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से पहले भारत में इस मैच को बहिष्कार करने की बातें चल रही थी, हर कोई चाहता था कि टीम इंडिया इस मैच को ना खेले। ये चीज खिलाड़ियों के नियंत्रण से बाहर की थी। वे सरकार और बीसीसीआई के खिलाफ तो जा नहीं सकते थे, लिहाजा वे खेले भी और कुछ अलग ही अंदाज में पाकिस्तान का बहिष्कार भी कर किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान ना तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाया और ना ही मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिला। पाकिस्तानी खिलाड़ी तो हाथ मिलाने के लिए मैदान पर ...