नई दिल्ली, अगस्त 30 -- पहलगाम हमले के बाद भारत ने जिस तरह का आक्रामक रवैया अपनाया है उससे पाकिस्तान तड़फड़ाने लगा है। वह यही सोच रहा है कि किसी तरह भारत के साथ बातचीत फिर से शुरू हो जाए। हालांकि फजीहत से डर से पाकिस्तान खुलकर बातचीत का प्रस्ताव भी नहीं रख पा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि वे सम्मानजनक तरीके से भारत से बातचीत करने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान बातचीत के लिए भीख तो नहीं मांगेगा।'कश्मीर राग नहीं छोड़ रहा पाकिस्तान भारत ने स्पष्ट कह दिया है कि अब अगर पाकिस्तान से कोई बात होगी तो वह पीओके की वापसी पर होगी। वहीं इशाक डार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पाकिस्तान भारत के साथ सम्मानजनक तरीके से कंपोजिट डायलॉग शुरू करने को तैयार है। उन्होंने कहा, वह कश्मीर समेत अनसुलझे मुद्दों...