नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बजाज ऑटो की पल्सर लाइनअप भारतीय मार्केट में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक रही है। लॉन्च के बाद से ही बजाज ने पल्सर के साथ भारत के प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। हालांकि, सभी पल्सर को ग्राहकों का एक जैसा रिस्पांस नहीं मिलता। ऐसी ही एक बाइक पल्सर N150 है जिसे अब बजाज की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। आइए इस पर करीब से नजर डालते हैं।आधी रह गई बाइक की बिक्री बजाज के लाइनअप में पहले दो 150cc पल्सर हुआ करती थीं। इनमें क्लासिक पल्सर 150 और पल्सर N150 शामिल हैं। अगर बिक्री की बात करें तो मई, 2025 में बजाज ने भारत में 15,937 150cc पल्सर बेचीं जिनमें क्लासिक पल्सर 150 और पल्सर N150 दोनों शामिल हैं। वहीं, मई 2024 में बेची गई 29,386 यूनिट की तुलना में बिक्री साल-दर-साल लगभग आधी हो गई। यह भ...