नई दिल्ली, मार्च 12 -- भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेला। टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना कर चुके है। अब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स भी निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट कांसिल (आईसीसी) पर जमकर भड़ास निकाली है। रॉबर्ट्स ने कहा कि आईसीसी सिर्फ भारत को फायदा पहुंचाने की जुगत में लगा रहता है। रॉबर्ट्स ने कहा, "कुछ तो बदलाव करना पड़ेगा। भारत को सबकुछ नहीं मिल सकता। आईसीसी को कभी-कभी भारत को ना भी बोलना चाहिए। पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को एडवांटेज था। भारत को पहले से पता था कि ...