महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नवलपरासी बर्दघाट सुस्ता पश्चिम में भारत से अवैध रूप से नेपाल लाए जा रहे अलग-अलग जगहों से तीन लाख छप्पन हजार नौ सौ बत्तीस रुपये मूल्य के तस्करी के सामान बरामद हुए हैं। जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी के सूचना अधिकारी-डीएसपी वीरदत्त पन्त ने बताया कि रामग्राम नगरपालिक क्षेत्र से एसी गैस सिस्टम, साड़ियां, पैंट व पीतल की मूर्तियां 55 अदद सहित 51400 रुपये मूल्य के सामान बरामद हुए। वहीं बर्दघाट इलाका पुलिस ने टीसीएन चौराहा से दो बोरियों में रखा 130 केजी कॉफी पकड़ा, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख तीस हजार है। इसी क्रम में बेलाटारी व बसहिया क्षेत्र से बैखी मछली 37 केजी, शर्ट, चुन्नी, मैक्सी, हाफ पेंट आदि बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत तैतीस हजार नौ सौ पचास रुपये है। गोबरहिया पुलिस चौकी ने सरावल गांव के हा...