नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पहले यूएई के खिलाफ मुकाबले में भी पाकिस्तान ने यही रवैया अपनाया था। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में सुपर-4 चरण का मुकाबला खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। भारत की सात विकेट से जीत के बाद सूर्यकुमार और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। जिसके बाद से पाकिस्तान की टीम में काफी हलचल है और इस वजह से खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बोर्ड ने मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया है। एशियाई क्रिकेट परि...