नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Skoda Auto Volkswagen India Private Limited) को मुंबई पोर्ट अथॉरिटी द्वारा टॉप एक्सपोर्टर 2023-2024 के रूप में सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत के निर्यात परिदृश्य में SAVWIPL के उल्लेखनीय योगदान और पिछले 20 सालों से मेड-इन-इंडिया कारों को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने की इसकी विरासत को मान्यता देता है। भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के अनुरूप, SAVWIPL ने भारत को एक प्रमुख ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भी पढ़ें- 8 अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी वैगनआर, अर्टिगा समेत मारुति की ये कारें अब तक ग्रुप ने 6,75,000 से अधिक वाहनों का निर्यातअब तक ग्रुप ने 6,75,000 से अधिक वाहनों का निर्यात किया है, जो इसकी इंजीनियरिंग और मैन्युफै...