नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के बाजार में अब एक और बड़ा खिलाड़ी उतर चुका है, जिसका नाम विनफास्ट (VinFast Auto Ltd.) है। वियतनाम की इस दिग्गज कंपनी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi) में अपना पहला भारतीय और तीसरा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर दिया है। इस प्लांट की लागत 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,200 करोड़ रुपये) है। इसका मकसद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में EV एक्सपोर्ट करना है। आइए इस प्लांट की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में विनफास्ट का धमाकेदार एंट्री, सूरत में पहला शोरूम लॉन्च जल्द आएंगी लग्जप्लांट की खासियत विनफास्ट प्लांट की शुरुआती उत्पादन क्षमता 50,000 यूनिट प्रति वर्ष है। हालांकि, कंपनी आने वाले समय में सालाना उत्पादन क्षमता को 1.50 लाख यूनिट बढ़ाना चाहती ...