दिल्ली, मई 16 -- भारत और तुर्किये के बीच संबंधों को देखते हुए दिल्ली के फल व्यापारियों ने भी बड़ा कदम उठाया है। आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने मौजूदा कूटनीतिक हालात को देखते हुए तुर्किये से सेब का आयात बंद करने का निर्णय लिया है। इस मामले पर बात करते हुए आजादपुर फल मंडी के अध्यक्ष मीठा राम कृपलानी ने कहा कि हमने तुर्किये से सेब का आयात बंद करने का फैसला लिया है। पहले से ऑर्डर किए गए कंटेनर तो आएंगे, लेकिन अब आगे सेब या तुर्किये के अन्य उत्पादों का कोई व्यापार नहीं किया जाएगा। तुर्किए से सेब और बाकी उत्पादों के आयाय बंद करने के फैसले पर बात करते हुए कृपलानी ने कहा कि यह निर्णय वर्तमान परिस्थितियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद लिया गया है और भविष्य में कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा। कृपलानी के अनुसार, आजादपुर मंडी ने लंबे समय से तुर्किये...