महाराजगंज, मई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट है। सीमा के छोटे-बड़े पगडंडी, चोर नाकों सहित चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगहबानी की जा रही है। इसके बावजूद तस्करी पर लगाम लगाना सुरक्षाकर्मियों के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भारत से तस्करी कर सीमा से सटे नेपाल के एक गांव के खेत में भारी मात्रा में डंप किया गया ब्रान बरामद किया है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बेलासपुर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पल्हिनन्दन ग्रामीण नगर पालिका-2 के गोपालपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे दस गजा के इलाके में कार्रवाई की है। इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। बेलासपुर सशस्त्र पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार आर्यल के मुताबिक उनकी अगुवाई में एक गश्ती दल ने गोपालपुर गांव के एक खेत ...