नई दिल्ली, जून 5 -- पहलगाम हमले और बाद में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पहले से अधिक तल्खी देखने को मिल रही है। भारत ने दुनिया के कई देशों में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की कोशिश की है। हालांकि, इस सबके बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पाकिस्तान UNSC में साल 2025 के लिए तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा। इसके अलावा, आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को आतंकवाद रोधी समिति का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की संस्थाओं के द्वारा लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति उन व्यक्तियों, संगठनों और इकाइयों पर आर्थिक प्रतिबंध, यात्रा प्रतिबंध और हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाती है, जो तालिब...