नई दिल्ली, मई 26 -- भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच तुर्की और पाकिस्तान की गहरी दोस्ती एक बार फिर सुर्खियों में है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन से इस्तांबुल में अहम मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। मुलाकात के बाद शहबाज ने तुर्की को मदद के लिए धन्यवाद दिया। तुर्की राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, शहबाज और एर्दोगन में बातचीत का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा, व्यापार, परिवहन और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। दोनों देशों के बीच व्यापार को $5 अरब तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के समय जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबा...