रॉयटर्स, मई 21 -- भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन से गहरे संबंधों का दावा किया है। उसके डिप्टी पीएम इशाक डार ने बीजिंग दौरे में समकक्ष मंत्री से मुलाकात की। पाकिस्तान ने बताया कि दोनों देशों में व्यापार, निवेश, कृषि और औद्योगिकीकरण समेत कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुई है। यह तब है जब पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को दावा किया है कि उनके देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है, उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं और शहबाज शरीफ सरकार चार अंतरराष्ट्रीय बैंकों से अरबों का नया कर्ज लेने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि चीन से मीटिंग में उसने न केवल आर्थिक साझेदारी को मजबूत किया है, बल्कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को अफगानिस्तान तक बढ़ाने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा, दोनों देशों ने क्षेत्रीय ...