गया, सितम्बर 20 -- आईआईएम बोधगया में शनिवार को वार्षिक प्रबंधन सम्मेलन ज्ञानोदय 5.0 का आयोजन हुआ। जिसमें "समाज, प्रगति और तकनीक में नए परिवर्तन की दिशा" विषय पर केंद्रित इस सम्मेलन में उद्योग जगत के दिग्गज, मानव संसाधन पेशेवर और शिक्षाविद एक मंच पर आए और बदलते प्रबंधन दृष्टिकोणों पर गहन चर्चा की। चार प्रमुख पैनल चर्चाओं में मानव संसाधन, सतत व्यवसाय रणनीति, डिजिटल बदलाव और बहु-पीढ़ीय नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समाहित किया गया। आईआईएम की निदेशक डॉ. विनिता एस सहाय ने उद्घाटन सत्र में कहा कि संस्थान न केवल शिक्षा बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में भी अग्रसर है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने 68 सौ से अधिक सूक्ष्म-उद्यमियों को प्रशिक्षित किया है। दुनिया आज भारत से तकनीकी समाधान के साथ-साथ वैचारिक नेतृत्व की भी अपेक्षा करती है। सम्मेलन में अड...