नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू हो गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। स्टोक्स ने मौजूदा सीरीज के चारों मैच में टॉस जीता है। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतना इंग्लैंड को भारी पड़ सकता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि इसकी गवाही ओल्ड ट्रैफर्ड का हैरतअंगेज रिकॉर्ड दे रहा। दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग करने वाली टीम ने कभी मैच नहीं जीता है। यहां अब तक टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने तीन मैच गंवाए हैं जबकि 8 ड्रॉ रहे।बेन स्टोक्स ने क्यों लिया ये फैसला? ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतने के बाद कप्तान स्टोक्स ने कहा, ''हम गेंदबाजी करेंगे। ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया है। बीच में हमे...