इस्लामाबाद, अप्रैल 28 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। सीमा पर लगातार चौथी रात पाकिस्तान ने गोलीबारी की और भारतीय जवानों ने भी पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस बीच रिपोर्ट है कि कई हरक्यूलिस सैन्य विमान कराची और इस्लााबाद में लैंड हुए हैं। इस सैन्य विमानों में युद्ध सामग्रियां भी भरी हुई हैं। बताया जा रहा है कि कराची में एक और इस्लामाबाद में 6 इस तरह के एयरक्रॉफ्ट पहुंचे हैं। हाल ही में चीन ने पाकिस्तान को घातक जेएफ-17 मिसाइल पहुंचाई है। भारत से तनाव के बीच तुर्की से पाकिस्तान को बड़ी सैन्य मदद मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 27 अप्रैल को तुर्की के C-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान ने कराची में लैंड किया, जिसमें युद्ध सामग्री भरी हुई थी। इसके बाद, छह और तुर्की C-130 विमान इस्लामाबाद के सैन्य अड्डे पर पहुंच...