नई दिल्ली, मार्च 7 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बीते दिनों विकास के पैमाने पर भारत से मुकाबला करने की बात करते सुने गए थे। हालांकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट उन का सपना चकनाचूर कर सकती है। पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद सूचकांक यानी ग्लोबल टेरेरिज्म इंडेक्स 2025 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की लिस्ट में विश्वभर में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान से आगे सिर्फ बुर्किना फासो है। वहीं तीसरे नंबर पर सीरिया का नाम शामिल है। ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा हर साल जारी किया जाता है। 2025 में आई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पाकिस्तान के अंदर बीते सालों में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी सामने आए हैं। इसके मुताबिक पाक में 2023 ...