संभल, अप्रैल 30 -- संभल। भगवान परशुराम जयंती पर बुधवार को संभल जनपद पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा ने चंदौसी में राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत ने पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा है, जो एक बड़ा और साहसी कदम है। इससे वहां के लोगों को पानी की तंगी का सामना करना पड़ेगा और पाकिस्तान सरकार को एहसास होगा कि भारत से टकराने का अंजाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने ही कर्मों से खंड-खंड होगा। विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ नेता भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया में हीरो बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जनता ऐस...