नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भारत से निर्यात होने वाले वस्तु एवं सेवाओं पर अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत का आयात शुल्क स्वयं की अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा। शुक्रवार को एसबीआई रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आयात शुल्क लगाने से स्वयं अमेरिका की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 40-50 आधार अंकों की गिरावट आ सकती है। इतना ही नहीं, आने वाले समय में अमेरिका के इस कदम से डॉलर कमजोर पड़ सकता है। रिपोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप द्वारा लगाए जाने वाले आयात शुल्क को लेकर कहा गया है कि यह अमेरिका की खराब व्यापार नीति है। इससे अमेरिका में घरेलू महंगाई और उपभोक्ता कीमतों पर ही नकारात्मक असर पड़ेगा। जबकि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में खुद को समायोजित कर भारत को कुछ राहत मिल सकती है। ऐसे में आयात शुल्क लगाने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारत से...