नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) आसिम मुनीर को एक बार फिर बेनकाब किया है। उन्होंने कहा है कि आसिम मुनीर भारत से युद्ध लड़ने के लिए बेकरार हैं। अलीमा खान ने इसकी वजह भी बताई है। अलीमा ने एक इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बनी युद्ध जैसी स्थिति को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बातें कही हैं। अलीमा ने कहा है कि आसिम मुनीर एक रैडिकलाइज्ड इस्लामिस्ट और इस्लामिक कंसर्वेटिस्ट हैं और उनकी यह सोच ही उन्हें भारत से लड़ाई करने के लिए मजबूर करती है। 'द वर्ल्ड विथ याल्दा हकीम' कार्यक्रम में स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान अलीमा ने कहा, "आसिम मुनीर बहुत रैडिकलाइज्ड इस्लामिस्ट हैं। यही वजह है कि वह भारत से जंग चाहते हैं। उनका इस्लामिक कट्टरपन...