नई दिल्ली, फरवरी 13 -- ऑडी इंडिया ने अपनी दो प्रमुख कारें Audi A8 L और RS5 स्पोर्टबैक को भारत में बंद कर दिया है। ये दोनों ही मॉडल भारत में CBUs (Completely Built Units) के रूप में बेचे जा रहे थे। ये अब अपने ग्लोबल लाइफसाइकल के अंत में पहुंच चुके हैं। आइए जानते हैं कि इन कारों की खासियतें क्या थीं और क्यों इन्हें भारत से हटाया गया है। यह भी पढ़ें- ऑडी और BMW की छुट्टी करने आई लेक्सस की एक नई लग्जरी कार, पीछे सीट में लगाई तकियाAudi A8 L - लक्जरी सेडान का अंत ऑडी A8 L (Audi A8 L) की चौथी जेनरेशन 2017 में ग्लोबल मार्केट में आई थी और भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाया गया। यह कार अपनी शानदार कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती थी।ऑडी A8 L (Audi A8 L) के प्रमुख फीचर्स ऑडी A8 L ...