नई दिल्ली, मार्च 9 -- Glenn Phillips Catch: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर शानदार कैच पकड़कर हैरान कर दिया है। यह नजारा दिखा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जहां भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। शुभमन गिल ने यह शॉट कवर्स की दिशा में खेला था। गेंद ठीक-ठाक ऊंचाई से जा रही थी। लग रहा था इस शॉट पर बाउंड्री मिलेगी। लेकिन शॉर्ट कवर्स पोजीशन पर खडे़ ग्लेन फिलिप्स के इरादे कुछ और ही थे। फिलिप्स ने अपनी जगह से उछाल भरते हुए दाहिने हाथ से कुछ ऐसे कैच पकड़ा, मानो किसी ऊंची डाल से आम तोड़ लिया हो। ग्लेन फिलिप्स का यह कैच देखकर तमाम फैन्स भी हैरान रह गए। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे गिलफाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 18 ओवर तक पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली थी। 19वें ओवर में मिचेल सैं...