नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के हाथों कुटाई के बावजूद हेकड़ी कम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत को 200 के स्कोर से अंदर रोका होता तो रिजल्ट अलग होता। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 248 का टारगेट देने का बाद पाकिस्तान को 43 ओवर में 159 रनों पर ढेर किया। भारत ने कोलंबो के मैदान पर 88 रनों से विजयी परचम फहराया। यह भारत की वर्ल्ड कप में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं और वनडे में लगातार 12वीं जीत है। पाकिस्तान महिला वनडे क्रिकेट में भारत से कभी नहीं जीता है। सना ने हाई-वोल्टेज मैच से पहले कहा था कि रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं लेकिन भारत ने पाकिस्तान के एक बार फिर परखच्चे उड़ा दिए। भारत के खिलाफ करारी हार के बाद 23 वर्षीय फातिमा सना...