नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी सबसे प्रीमियम और दमदार बाइक मैवरिक 440 (Mavrick 440) को भारत से चुपचाप अलविदा कह दिया है। इस बाइक की बिक्री अब पूरी तरह से बंद कर दी गई है और बीते तीन महीनों में इसकी एक भी यूनिट ना तो बनाई गई, ना ही डीलरों को भेजी गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन ला रही ये 4 धांसू SUVक्या हुआ Mavrick 440 के साथ? मैवरिक 400 (Mavrick 440) को हीरो (Hero) ने कुछ साल पहले बड़े जोश के साथ लॉन्च किया था। यह बाइक हार्ले डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440) वाले ही प्लेटफॉर्म पर आधारित थी, लेकिन जहां हार्ले (Harley) ने बाजार में पकड़ बनाई, वहीं मैवरिक 440 (Mavrick 440) ग्राहकों को लुभा न...