नई दिल्ली, जून 11 -- अगर आप एक प्रीमियम बाइक्स के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। डुकाटी (Ducati) ने अपनी दमदार बाइक स्क्रैम्बलर 1100 (Scrambler 1100) को ग्लोबल मार्केट में बंद कर दिया है और इसके साथ ही भारत में भी यह बाइक अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने इसकी पुष्टि कर दी है और अपनी वेबसाइट से भी स्क्रैम्बलर 1100 (Scrambler 1100) को हटा दिया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के पास बचा है इस कार का स्टॉक, क्लियर करने दे रही Rs.40000 का डिस्काउंटक्या है स्क्रैम्बलर 1100 को बंद करने की वजह? डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 (Ducati Scrambler 1100) को यूरोप के नए Euro5+ एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट नहीं किया गया है। यही वजह है कि यह बाइक भारत के BS6.2 एम...