नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत में बिग बाइक लवर्स के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। जी हां, क्योंकि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने चुपचाप अपनी सुपरनेकेड बाइक कटाना (Katana) को भारतीय बाजार से हटा दिया है। यह बाइक करीब 3 साल से अधिक समय तक यहां उपलब्ध रही और अपनी '80s रेट्रो-इंस्पायर्ड स्टाइलिंग और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत? सुजुकी कटाना (Katana) की खास बातेंसुजुकी कटाना (Katana) में 999cc का 4-सिलेंडर (K5-डेरिव्ड) इंजन मिलता है, जो 152hp की पावर और 106Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका चेसिस GSX-S1000 पर आधारित था। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा CB1000 Hornet SP स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.