नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- अगर आप एक लग्जरी 7-सीटर SUV की तलाश में थे और आपकी नजर मर्सिडीज-बेंज GLB (Mercedes-Benz GLB) पर थी, तो आपके लिए एक झटका है। जी हां, क्योंकि जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर SUV GLB को ऑफिशियली बंद कर दिया है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि क्यों यह गाड़ी खास थी और इसे बंद क्यों किया गया? यह भी पढ़ें- ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटीक्या थी GLB? GLB एक शानदार SUV थी, जो 7 लोगों के बैठने की जगह के साथ आती थी, जो कि मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की लाइनअप में कम ही देखने को मिलता है। यह कार CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाई जाती थी, यानी इसे पूरी तरह से विदेश में बनाकर भारत में बेचा जाता था।वैरिएंट्...