नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- यामाहा (Yamaha) के फैंस के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। जी हां, क्योंकि यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने चुपचाप अपनी दो पॉपुलर मिडिलवेट बाइक्स YZF-R3 और MT-03 को भारत में बंद कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिलों का इंपोर्ट बंद कर दिया है और देशभर की यामाहा (Yamaha) डीलरशिप्स पर अब इनका जीरो स्टॉक बताया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2026 में मारुति लॉन्च करेगी ये 4 धांसू कार, जनवरी में आएगा पहला मॉडलक्यों बंद हुई यामाहा R3 और MT-03? यामाहा R3 (Yamaha R3) और MT-03 को भारत में CBU (Completely Built Unit) के तौर पर लॉन्च किया गया था। यही वजह थी कि इनकी कीमत काफी ज्यादा रखी गई। यामाहा R3 की कीमत 4.65 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये और यामाहा MT-03 की कीमत 4.60 लाख (एक्स-शोरूम)...