नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- BMW ने अपनी मशहूर Z4 रोडस्टर को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को समाप्त करने से पहले एक सीमित संख्या में Z4 फाइनल एडिशन (Final Edition) पेश की है। यह मॉडल पूरी तरह M40i वैरिएंट पर आधारित है और इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं। BMW Z4 का यह फेयरवेल मॉडल फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच बेहद कम यूनिट्स में बनाया जाएगा, यानी यह कार अब एक कलेक्टर आइटम बनने जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज BMW ने Z4 के बाद किसी नई जेनरेशन या रिप्लेसमेंट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दिलचस्प बात यह है कि टोयोटा सुप्रा (Toyota Supra) का भी प्रोडक्शन मार्च 2026 में बंद होने वाला है, जो Z4 के साथ ही डेवलप की गई...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.