विशाखापट्टनम, जनवरी 27 -- न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि उनकी टीम मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त को पीछे छोड़ते हुए अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंचेगी। भारत में अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में काफी उम्मीदों के साथ उतरी थी लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाजी के सामने वह लय हासिल करने में नाकम रही। टीम सीरीज में 0-3 से पिछड़ रही है।'जीत और हार से आगे देखना भी जरूरी' ओरम में बुधवार को खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हम अगर बाकी बचे दोनों मैच जीतने में सफल रहे तो इससे टीम के आत्मविश्वास को मजबूती मिलेगी। मैंने पहले भी कहा था कि कुछ खिलाड़ी चोट औ...