गोरखपुर, अप्रैल 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारत सेवाश्रम संघ प्रांगण में आयोजित वासंतिक दुर्गा पूजा के दौरान रविवार को नवमी पूजन, पुष्पांजलि, कन्या पूजन, अन्नकुट छप्पन भोग, महा आरती और हवन किया गया। आश्रम प्रभारी निश्रेयासानंद, पुजारी तन्मय भट्टाचार्य व प्रशांत चटर्जी ने देवी प्रतिमा की विशेष आरती की। इस अवसर पर पुष्पदंत जैन ने भी देवी आराधना की। इस दौरान अचिंत्य लाहिड़ी, आनंद मुखर्जी, पार्थो चटर्जी, मीता चटर्जी, प्रतिमा चक्रवर्ती, चैताली बनर्जी, प्रीति चटर्जी, सुभाष दत्ता, कुमकुम लाहिड़ी, दीपक चक्रवर्ती निशांत, तापस कुमार चटर्जी, सुनील बनर्जी, तनुश्री बनर्जी, स्वाति मुखर्जी, अजय चटर्जी, नीला चटर्जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...