दुमका, जून 23 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि भारत सेवाश्रम संघ पथरा में संचालित प्रणवानंद विद्या मंदिर, पाथरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान अथितियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। आश्रम के सचिव स्वामी नित्यव्रतानंद ने आगंतुक अतिथियों स्वागत किया। साथ ही अपने संबोधन में विद्यालय की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में स्वामी प्रज्ञानंद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप खूब मेहनत करें और सर्वोच्च अंक हासिल कर सफलता पाएं। हमारी पूरी टीम प्रयास कर रही है। इस सम्मान समारोह का प्रायोजक चन्दन साहा व शोभा साहा थी। उनके स्वर्गीय पिता व ससुर के नाम से उपेंद्रनाथ साहा व गौर साहा के स्मृति में किया गया। समारोह में अशोक सेनगुप्ता व सुतापा सेनगुप्ता ने सराहनीय भूमिका निभायी। मौक़े पर अरुणावा दे, अरु...