नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- क्रिकेट में बहुत कम मौके ऐसे होते हैं, जब हारी हुई टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मैच मिलता है। यह दर्शाता है कि भले ही दूसरी टीम जीत गई मगर उस खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब था। ऐसा ही नजारा टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में देखने को मिला। टीम इंडिया ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल की लेकिन श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने अंतिम सुपर-4 मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने दुबई के मैदान पर 58 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 107 रन बनाए। एशिया कप 2025 में पहली बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। बता दें कि भारत ने टॉस गंवाने के बाद 202/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित...