नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) बुधवार को दिल्ली में आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों देशों ने चिकित्सा और कौशल विकास समेत छह क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। मंत्रियों ने सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए नए उपायों पर विचार किया। विदेश मंत्रालय ने बताया, तीसरे आईएसएमआर सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए। सिंगापुर की ओर से उप प्रधानमंत्री एवं उद्योग और व्यापार मंत्री यान किम योंग सहित कुल छह मंत्री मौजूद रहे। मंत्रालय के अनुसार, सम्मेलन के दौरान मंत्रियों ने उन्नत विनिर्माण, कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास ...