नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्र ने शनिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि "सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन" के मंत्र से प्रेरित प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत @ 2047 के विजन के तहत भारत साहस और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने आईआईएम की सूची में इस संस्थान के छठे स्थान पर पहुंचने की सराहना की। वैश्विक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए, डॉ. मिश्र ने कोविड-19 महामारी, व्यापार युद्धों, भू-राजनैतिक तनावों, जलवायु परिवर्तन और तकनीकी व्यवधानों का हवाला देकर वर्तमान आर्थिक परिदृश्य की जटिलताओं को रेखांकित किया। 100 से अधिक यूनिकॉर्न और 1.9 ...