रांची, नवम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय मुकाबले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। स्टेडियम परिसर में पिच और आउटफील्ड को मैच के अनुकूल बनाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में रविवार की शाम मैदान की फ्लड लाइट्स को जलाकर उनकी तकनीकी जांच की गई, ताकि मैच के दिन रोशनी की व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो। जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि दर्शकों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है। पार्किंग, प्रवेश द्वार और बैठने की व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। वहीं, आगामी मैच को लेकर जेएससीए कार्यसमिति की लगातार बैठकें हो रही हैं, जिनमें आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जा रही है। लंबे अंतराल के बाद...