शिमला, मई 5 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर राज्य में रह रहे वैध और अवैध दोनों तरह के पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया। राज्य की राजधानी शिमला में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का मुद्दा अत्यंत राष्ट्रीय महत्व का है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार ने गंभीरता से लिया है। बिंदल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें देश भर के सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई। इसके बाद भारत सरकार ने निर्णय लिय...