अमरोहा, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए नगर स्थित रामसरन एवं सुशीला आनंद हाई स्कूल में रविवार को शोक सभा आयोजित की गई। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना, अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा एडवोकेट, प्रधानाचार्य निशांत त्यागी, सोमवती कश्यप, अंशु त्यागी, मंजरी दीक्षित आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य निशांत त्यागी ने कहा कि यह दुखद घटना मानवता के लिए एक बड़ा नुकसान है। भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...