रांची, नवम्बर 20 -- नामकुम, संवाददाता। सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक कुमार राम कृष्णा ने गुरुवार को नामकुम लैंपस का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लैंपस के कार्यों को समझा और उनकी सराहना की। लैंपस के मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार ने निदेशक को चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से सभी कार्य पूरे होते हैं और नामकुम लैंपस को उत्कृष्ट लैंपस के रूप में पुरस्कृत किया गया है। निदेशक का स्वागत केदारनाथ वर्मा ने बुके देकर किया। मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, संयुक्त निबंधक जय प्रकाश शर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी रवीन्द्र दास, सहायक निबंधक अशोक तिवारी, लैंपस निदेशक और प्रखंड के किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...