लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- थारू क्षेत्र में शनिवार को जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं आयुक्त राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के अजीत कुमार श्रीवास्तव व उपायुक्त विपिन कुमार रतूड़ी परियोजना अधिकारी यूके सिंह के साथ पहुंचे। संयुक्त सचिव अजीत कुमार श्रीवास्तव व उपायुक्त विपिन कुमार ग्राम बलेरा में स्थित हस्तशिल्प केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी महिलाओं से संवाद किया और थारू संस्कृति को जाना। उसके बाद परियोजना कार्यालय के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। फार आश्रम पद्धति विद्यालय बालिका इंटर कालेज चंदनचौकी पहुंचे जहां पर भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और छात्राओं व शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान विद्यालय में बनी छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए डिस्पेंसरी व मेस आदि का निरीक्षण किया।...