बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता जल संरक्षण अभियान को लेकर दिल्ली में 14 अगस्त को सम्मानित होंगी। इसके लिए भारत सरकार ने उन्हें निमंत्रण भेजा है। वे वहां राष्ट्रीय समारोह में भी शामिल होंगी। इससे लोगों में खुशी का माहौल है। इसके लिए लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल को बधाई दी है। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सन्नी कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद, पूर्व मुखिया बबिता देवी, संजीव कुमार उर्फ पप्पु सिंह, उषा सिन्हा, गुलाब सिंह, डब्लू बबलू, प्रणव कुमार, मुकेश त्रिवेदी, शरत कुमार गौतम, रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह, रामपदारथ प्रसाद सिंह उर्फ राम बाबू व अन्य ने मुखिया कुमारी प्रेमलता को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...