दुमका, दिसम्बर 6 -- जामा। प्रतिनिधिवित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से संचालित आपकी पूंजी आपका अधिकार राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को आरसेटी जामा, दुमका परिसर में एक व्यापक जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को अनकलेम फिनांशल एसेट्स की खोज, सत्यापन एवं दावा निपटान प्रक्रिया से अवगत कराना एवं उन्हें उनका वैध धन प्राप्त कराने में सहायता प्रदान करना था। अभियान 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका जिले में अब तक 2.75 करोड़ की अदावाकृत राशि का सफलतापूर्वक निपटान किया जा चुका है, जो जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। शिविर में 90 से अधिक नागरिकों एवं खाताधारियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को उनकी अदावाकृत जमाओं एव...