भभुआ, सितम्बर 10 -- पेज चार की खबर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना की प्रगति किसानों से शीघ्र मुआवजा के लिए आवेदन देने हेतु अपील की गई भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार की राष्ट्रीय महत्व की भारतमाला परियोजना के अंतर्गत कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मसोई से सिरबिट मौजा तक लगभग 3.5 किलोमीटर भूमि पर भौतिक दखल कब्जा किया गया। कुछ किसानों द्वारा कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया, जिन्हें समझाबुझा कर कार्य को सुचारू रूप से किया गया। इस संबंध में सरकार का स्पष्ट निदेश है कि कोई भी व्यक्ति इस परियोजना में किसी तरह का बाधा डालता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दखल कब्जा का कार्य आगे भी चलता रहेगा। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ/मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड...