बाराबंकी, जनवरी 30 -- देवा शरीफ। भारत सरकार की 15वें वत्ति आयोग की टीम बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुंची। यहां पर बने ब्लॉक हेल्थ यूनिट का हाल देखा। अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सेवाएं भी परखी। देवा सीएचसी पर बुधवार को डप्टिी सीएमओ आफताब अंसारी की मौजूदगी में भारत सरकार की टीम ने अस्पताल में बने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की गुणवत्ता व दी जा रही सुविधाओं को परखा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविचल भटनागर से टीम के सदस्यों ने स्टॉफ, दवाएं व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में मरीजों के साथ सरल व्यवहार रखते हुए सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने के नर्दिेश दिए। टीम की आवभगत में पूरा स्टाफ लगा रहा है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों का इलाज करना ही चिकत्सिक भूल गए। बताया जा रहा है कि तमाम मरीज दवा लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। दवा काउंटर प...