नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध एक बार फिर सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ चले हैं। मुत्ताकी ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल कभी भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे। वहीं भारत सरकार और अफगानिस्तान के बीच एक फैसले पर AAP सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने भी खुशी जाहिर की है। राज्यसभा सांसद और वाणिज्य संसदीय स्थायी समिति और विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने खुद ही ऐलान किया कि जल्द ही अमृतसर और काबुल के बीच उड़ान सेवा शुरू होगी। साहनी ने कहा, यह पंजाब में व्यापार और उद्योग जगत के लिए क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि अमृतसर की लोकेशन व्यापारिक रणनीति के आधार पर बहुत अहम है और अफगानिस्तान के साथ हवाई संपर्क स्थापित होने पर यह...