नई दिल्ली, फरवरी 21 -- BRICS यानी भारत समेत 5 देशों के इस समूह में टूट का दावा किया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दिए जाने के बाद BRICS टूट गया है। हालांकि, किसी भी ब्रिक्स राष्ट्र ने इस दावे को लेकर आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस साल जुलाई में ब्राजील में पांचों देशों की बैठक होनी है। ट्रंप लंबे समय से डॉलर को लेकर इन देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप का कहना है कि 150 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की धमकी देने के बाद BRICS देशों ने 'अलग होने' का फैसला कर लिया है। इस समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। बीते सप्ताह भी उन्होंने धमकी दी थी कि अगर ब्रिक्स देश एक कॉमन करेंसी लेकर आते हैं, तो उन्हें ...